आज के समय ऑनलाइन पेमेंट मेथड का यूज़ भारत में ज्यादातर लोग कर रहे है, ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करना काफी आसान जरिया है, इसमें न कोई चेंज रखने की टेंशन न किसी से खुल्ला मांगने का झंझट नहीं होता है, और इसकी सबसे ख़ास बात यह है, की लोगो को हमेशा पर्स या कैश कैर्री करने की आवश्यकता नहीं होती, बस आपके पास आपका फ़ोन होना चाहिए और उसमे UPI ID एक्टिव होना चाहिए, उसके बाद लोग मनचाहा भुगतान ऑनलाइन पेमेंट्स के मदद से कर सकते है.
आज हम बात करने वाले है, अगर आपका फ़ोन कभी चोरी हो जाता है, और उसमे आप फ़ोन पे, पेटीएम् और गूगल पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट्स Apps चलाते है, या कोई भी UPI से चलने वाला ऑनलाइन पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करते है, तब फ़ोन खोने के बाद सबसे बड़ा डर ये होता है, की कही आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल न करें, क्युकी आपके फ़ोन में आपके बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होती है, तो अगर आप अपना फ़ोन पे, गूगल पे और पेटीएम् जैसे ऑनलाइन पेमेंट मेथड को ब्लाक करना चाहते है तो कैसे करें, आज इसी से सम्बंधित पूरा डिटेल लेकर आये है.
Phone Pay UPI ID कैसे ब्लाक करें
Phone Pay UPI ID कैसे ब्लाक करें- अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाता है, तो आप सबसे पहले अपना UPI ID ब्लाक करें, फ़ोन पे UPI ID ब्लाक करने के लिए सबसे पहले आपको 02268727374 या फिर 08068727374 पर कॉल करना होगा, उसके बाद जिस मोबाइल नंबर से युपिआई आई डी लिंक है उस नंबर अपर कम्प्लेन दर्ज कराये, फिर ओटीपि पूछने के बाद आप सिम कार्ड और फ़ोन चोरी हो जाने का आप्शन सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपको एक कस्टमर केयर सलाहकार से बात कराया जायेगा, फिर आपसे उस युपिआई आई डी की कुछ जानकारी पूछी जाएगी, जैसे लास्ट पेमेंट इनफार्मेशन, ट्रांसेक्सन वैल्यू, ईमेल एड्रेस और आपका फ़ोन नंबर लिया जायेगा, जानकारी लेने के बाद आपके युपिआई आई डी को ब्लाक कर दिया जायेगा.
Paytm UPI ID कैसे ब्लाक करें
Paytm UPI ID कैसे ब्लाक करें– अगर आपको अपना पेटीएम् युपिआई आई डी बैंड करवाना है, तो सबसे पहले पेटीएम् बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा, उसके बाद आपको लॉस्ट फ़ोन आप्शन को सेलेक्ट करना होगा, फिर आपको वहा पर अपना रजिस्टर नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद आपको लॉगआउट फ्रॉम आल डिवाइस सेलेक्ट करना पड़ेगा, फिर आप पेटीएम् के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 24×7 हेल्प आप्शन को सेलेक्ट करें, उसके बाद निचे स्क्रॉल करते हुए Report a Fraud क्लिक करके अपना आईडी ब्लाक करने का कारण बताना होगा, फिर बंद करने का मुद्दा सेलेक्ट करके Message Us बटन पर क्लिक करें, इसके बाद यूजर को डेबिट कार्ड से अकाउंट वेरीफाई करने के बाद फिर पेटीएम् आपके सारे जानकारी की पुष्टि करने के बाद आपके अकाउंट को बंद कर दिया जायेगा.
Google Pay UPI ID कैसे ब्लाक करें
Google Pay UPI ID कैसे ब्लाक करें- अगर आपको अपना गूगल पे युपिआई आई डी को ब्लाक करना चाहते है, तो आपको हमारे बताये हुए तरीके को फॉलो करना होगा, इसके युपिआई आई डी को बैंड करना सबसे आसान है, सबसे पहले आपको किसी अन्य फ़ोन से 18004190157 इस नंबर पर कॉल करना होगा, उसके बाद कस्टमर केयर सलाहकार को अपना गूगल पे युपिआई आई डी को ब्लाक करने की जानकारी देनी होगी, फिर एंड्राइड यूजर को गूगल फंड माय डिवाइस को किसी पिसी या फिर फ़ोन में लॉग इन करना होगा, उसके बाद फिर गूगल पे की सारी जानकारी को फिल करना होगा, उसके बाद आपका गूगल पे अस्थाई तौर से ब्लाक हो जायेगा, अगर आप IOS यूजर है, तो फाइंड माय apps और अन्य टूल की मदद से सारा डाटा डिलीट कर दें, उसके बाद आपका गूगल पे आईडी ब्लाक हो जायेगा.