Dunki Box Office Collection Day 5: ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लपेटे इतने करोड़ !

Dunki Box Office Collection Day 5: ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लपेटे इतने करोड़ !

Dunki Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection) पर चर्चा करने जा रहे हैं. डंकी एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है. इसका इंतजार दर्शक गढ़ बड़े ही लंबे वक्त से कर रहे थे. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिख रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान को काफी उम्मीदें हैं. शाहरुख के साथ ही इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों की श्रेणी देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है.

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के अव्वल दर्जे के डायरेक्टर है. इन्होंने इससे पूर्व भी बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. शाहरुख खान को अपने इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. शाहरुख की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आज यह फिल्म जोरो शोरो से लोगों के समक्ष रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में हमें अच्छी कहानी के साथ बेहतर निर्देशन का तगड़ा छौंका देखने को मिलेगा. शाहरुख ने ऐसा कहा है कि इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू सकती है.

Dunki Box Office Collection

आज बड़े ही लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म को अंत में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चलने (Dunki Box Office Collection) की उम्मीदें काफी अधिक है. हालांकि, इस फिल्म का प्रतिद्वंदी सालार है. इस फिल्म का सालार से काफी तगड़ा टक्कर होने वाला है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर किसका धाक जमता है और किस पराजय मिलती है.

Dunki Box Office Collection Day 5

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन ₹ 22.50 Cr रूपये की कमाई की है.

Dunki Box Office Collection Day 4

एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म चौथे दिन पर ₹ 31.50 Cr कमा सकती है.

Dunki Box Office Collection Day 3

इस फिल्म ने तीसरे दिन पर बॉक्स ऑफिस पर ₹ 25.5 Cr कमाए है.

Dunki Box Office Collection Day 2

आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है. एक रिपोर्ट के अनुसार आज यह ₹ 20.5 Cr के आस पास कमा सकती है.

Dunki Box Office Collection Day 1

रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तक़रीबन ₹ 29.2 Cr के आस पास कमा सकती है.

Dunki Box Office Collection Table

DayIndia Net Collection (in Crores)
Day 1 [1st Thursday]₹ 29.2 Cr
Day 2 [1st Friday]₹ 20.5 Cr 
Day 3 [1st Saturday]₹ 25.5 Cr 
Day 4 [1st Sunday]₹ 31.50 Cr
Day 5 [1st Monday]₹ 22.50 Cr 
Total Collection₹ 128.13 Cr

Dunki Box Office Collection Table

Dunki Cast

कास्टिंग के रूप में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. इस फिल्म में हमें शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नू दिख रही है. तापसी पन्नू अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है. साथ ही हमें बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी दिख रहे हैं. यह सब मिलकर इस फिल्म को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जिम्मेदार होंगे.

Actor/ActressCharacter NameNotes
Shah Rukh KhanHardayal “Hardy” Singh DhillonLead Role
Taapsee PannuManuLead Role
Vicky KaushalSukhiSpecial Appearance
Boman IraniGulatiSupporting Role
Vikram KochharBuggu LakhanpalSupporting Role
Anil GroverBalliSupporting Role
Jyoti SubhashBuggu’s GrandmotherSupporting Role

Dunki Cast

सालार से हो रही कड़ी टक्कर

इस फिल्म के रिलीज होने के 1 दिन बाद ही फिल्म रिलीज हो रही है. सालार में हमें दक्षिण भारत के दिग्गज कलाकार प्रभास दिख रहे हैं. प्रभास ने अपनी इस फिल्म में जान झोक दी है. प्रभास की यह फिल्म एक मास एक्शन फिल्म है. अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही प्रभास इस फिल्म में भी ताबड़तोड़ एक्शन रोल में दिख रहे हैं. दर्शकों को इस clash का बड़े लंबे समय से इंतजार था. दोनों ही स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी किसकी जीत होती है और किसके हार.

Dunki Director

इस फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. यह बॉलीवुड की एक दिग्गज डायरेक्टर है. इन्होंने पहले भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म किया है. इन्होंने पीके और 3 ईडियट्स जैसे फिल्मों का निर्देशन किया है. इनकी हर फिल्म में कुछ ना कुछ प्रयोग देखने को मिलता है. यह अपनी फिल्मों को एक नए तरीके से लोगों के सामने पेश करने के लिए जाने जाते हैं.

ऐसे बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े हमारे साथ sparkxblogs.com पर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top