Nothing Phone 2- नथिंग फ़ोन एक अलग तरह का स्मार्टफोन निर्माता है, यह वर्ल्ड में पहली बार कोई ट्रांसपेरेंट बेक के साथ फ़ोन लाया था, नथिंग कम्पनी का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 जबसे भारत में लांच हुआ है, उसी समय से इसकी लोकप्रियता चरम पर थी, इसी प्रकार हालही में लांच हुए Nothing Phone 2 लांच होने के कुछ ही दिनों के अन्दर रिकॉर्ड सेल करके कम्पनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी पक्की जगह बना ली, नथिंग कम्पनी के फ़ोन अपने खुद के कस्टम UI पर चलते है, जो की काफी अलग तरह का यूनिक UI है, बात करें इसके बेक लुक की तो इसके बेक में एम्बिएंट लाइट मिल जाता है, जिसे काफी बढ़िया तरीके से व्यवस्थित किया गया है, जो की इस फ़ोन को लोकप्रिय बनाने में अहम् भूमिका निभाती है.
Nothing Phone 2 Price & Discount
Nothing Phone 2 Price & Discount– हालही में मिले ख़बर के अनुसार Nothing Phone 2 पर डिस्काउंट मिल रहा है, और यह ऑफर मात्र कुछ ही समय के लिए उपलब्ध होगा, यह डिस्काउंट ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट Flipkart पर देखने को मिल रहा है, पहले इस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन का कीमत ₹44,999 था, और अब फ्लिप्कार्ट पे इसकी कीमत ₹39,999 रूपए हो गयी है, और बात करें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले फ़ोन के कीमत की यह पहले ₹49,999 में मिल रहा था, और अब ₹44,999 में मिल रहा है, (ध्यान दे यह ऑफर इस आर्टिकल को लिखने के समय का है,) अगर आप इस फ़ोन को खरीदते समय केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिल जायेगा, साथ ही में आपको फ्लिप्कार्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिलता है, जिससे आप अगर अपना कोई पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करके खरीदते है, तो आपको काफी अच्छा एक्सचेंज वैल्यू मिल जायेगा, आइये देखते है इस फ़ोन का कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन.
Nothing Phone 2 Display & Battery
Nothing Phone 2 Display & Battery– इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा OLED टाइप डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1080 x 2412 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 394 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसमें अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, इसकी सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है.
बात की जाये इस फ़ोन की बैटरी की तो इसमें 4700 mAh का बड़ा बैटरी मिलता है, साथ ही एक USB type-c मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है, कम्पनी का कहना है की इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में 55 मिनट का समय लगता है, इसी के साथ इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी आप्शन मिल जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.
Nothing Phone 2 Camera
Nothing Phone 2 Camera-इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है, इसमें कई सारे मोड्स मिलते है, जैसे विडियो HDR, स्लो मोशन, एक्शन मोड मिलते है, इसके फ्रंट में एक 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है.
Nothing Phone 2 Specification
Component | Specification |
Ram | 8GB LPDDR5 |
Storage | 256GB UFS 3.1 |
Battery | 4700 mAh with 45W fast charger |
Front Camera | 32MP |
Rear Camera | 50MP+50MP |
Network Support | 5G+5G |
Display | 6.7 inches OLED Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Custom UI | Nothing OS |
OS | Android v13 |
CPU | Octa core (3 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.5 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) |
Weight (g) | 201g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Colours | Midnight Grey, White |
Read More :
26 January Republic Day AI Image Prompts: Powerful AI से बनवाये रिपब्लिक डे के लिए मजेदार फोटोज
New OTT Releases January 2024: Animal, Killer Soup & And More Movies, Web Series To Watch
Motorola G24 Release Date: 120Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक के दमदार चिपसेट के साथ आएगा मोटोरोला का ये स्मार्टफ़ोन
Dunki Box Office Collection Day 5: ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लपेटे इतने करोड़ !