Rojgar Sangam Yojana Registration
Table of Contents
Rojgar Sangam Yojana Registration
सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई गई है जिसमें महिलाएं बच्चे और बड़े और किसान शामिल हैं, सभी श्रेणी के लोगों को सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं में फायदा दिया जाता है अब इसी प्रकार देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी योजना रोजगार संगम योजना सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजना में देश के बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है और यह सबसे बड़ी योजना है बेरोजगार युवाओं के लिए, ( Rojgar Sangam Yojana Registration )
देश में बढ़ती जनसंख्या के चलते अब बेरोजगारी भी बढ़ चुकी है, बहुत से बेरोजगार युवा रोजगार के इंतजार में बैठे हैं लेकिन रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रही हैं, सरकार ने इस बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए रोजगार संगम योजना शुरू की है इस योजना में बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा और बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा चलिए इस योजना के बारे में हम आपको बताते हैं, 👇
रोजगार संगम योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें देश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और ₹1500 प्रति महीने भत्ता दिया जाएगा अब यह रोजगार कैसे और बता कैसे मिलेगा इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं पात्रता क्या-क्या रखी गई है पूरी जानकारी आवेदन से संबंधित नीचे पढ़ें, 👇✅ ( Rojgar Sangam Yojana Registration )
Rojgar Sangam Yojana All Benefits
- रोजगार संगम योजना में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना,
- बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिलाना,
- रोजगार मेले में बेरोजगारों को अवसर देना,
- अलग-अलग फील्ड में काम करने वाले युवाओं को रोजगार दिलाना,
- रोजगार मेले में रोजगार संगम योजना में जुड़े सभी युवाओं को रोजगार हेतु अग्रसर करना,
- अन्य बहुत से फायदे रोजगार संगम योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दिए जाते हैं,
Rojgar Sangam Yojana Eligibility
- रोजगार संगम योजना में शिक्षित बेरोजगार युवा ही पात्र है,
- बेरोजगार युवा की कम से कम 12वीं कक्षा पास हो,
- युवा भारतीय हो निवास स्थान UP. हो,
- युवा की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और 35 वर्ष से कम हो,
- 12वीं और कॉलेज स्तर के सभी परिणाम के सर्टिफिकेट उपलब्ध हो,
Rojgar Sangam Yojana Documents
- आधार कार्ड,
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर,
- पहचान कार्ड और प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र और आई प्रमाण पत्र अनिवार्य है,
- स्कूल और कॉलेज रिजल्ट मार्कशीट उपलब्ध होना जरूरी,
- बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड,
- बैंक डायरी का फोटो कॉपी,
Rojgar Sangam Yojana Online Registration
- Rojgar Sangam योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
- https://sewayojan.up.nic.in आधिकारिक वेबसाइट है,
- होम पेज पर ही दिए गए job seeker ऑप्शन पर क्लिक करें, ( Rojgar Sangam Yojana Registration )
- उसके बाद अगले पेज में रजिस्ट्रेशन ऑप्शन खुल जाएगा,
- रजिस्ट्रेशन हेतु पहले से अगर आवेदन है तो लॉगिन करें या फिर रजिस्टर करें,
- रजिस्टर करते समय पूरी जानकारी आधार वाली डालें,
- आईडी पासवर्ड बनाएं सबमिट करें,
- वेबसाइट पर दोबारा जाकर लॉगिन करें,
- सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं,
- अब पोर्टल पर दिए गए सभी ऑप्शन में से यहां पर अपने मनपसंद जब खोज सकते हैं जो पहले से इस पर प्रदर्शित है,
- सरकारी और प्राइवेट जॉब की जानकारी भी यहां पर प्रदर्शित होती है,
- जब पसंद आने पर तुरंत सबमिट करें,
Rojgar Sangam Yojana Bhatta
रोजगार संगम योजना की आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद बेरोजगार युवा अपने हिसाब से पोर्टल पर दी गई सभी जॉब में से मनपसंद जॉब सेलेक्ट करके सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस पोर्टल के माध्यम से ₹1000 या ₹1500 तक का भत्ता बैंक खाते में दर्ज किया जाएगा सरकार द्वारा, हालांकि यह शुरू में नहीं मिलेगा, इसके लिए बेरोजगार युवाओं को अपना बेरोजगारी टाइम पीरियड पोर्टल पर बिताना होगा, उसके बाद यह भत्ता मिलेगा,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई यह बेरोजगारी संगम योजना के आधिकारिक पोर्टल का लिंक करने से दिया गया है लिंक पर क्लिक करके अभी आवेदन करें वह योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको पहले ही बता दी है अधिक जानकारी के लिए अभी इस पोर्टल पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया है यह बेरोजगारियों के लिए सबसे बड़ी योजना है उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से,
Description | Helpful Links |
---|---|
Rojgar Sangam Portal | Click Here |
Visit Our Movies Blogs Site | AKTECHSTUDIO.com |
Julianna Long
Grayson Marks
Janelle Mathews
Lilah Waters