SSC Exam Calendar 2024: यहाँ देखें कब होगी CHSL, CGL, MTS व जीडी कांस्टेबल की परीक्षायें

SSC Exam Calendar 2024

SSC Exam Calendar 2024: आजकल भारतीय में एसएससी एग्जाम फोड़ने का काफी ज्यादा चलन चल चुका है। अभी के समय में हर कोई चाहता है, कि वह कोई ना कोई एक एसएससी एग्जाम को क्लियर करें। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट आ रही है, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने “SSC Exam Calendar 2024” को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

जितने भी छात्र एसएससी परीक्षा को लेकर के तैयारी कर रहे थे, उन सभी छात्रों को बता दे कि आप एसएससी द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर की तिथि के मुताबिक आने वाली सभी परीक्षाओं की लिए बेहतर तरीके से अपनी तैयारी कर सकते हैं। छात्र को “SSC Exam Calendar 2024” को डाउनलोड करने के लिए ssc.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना है। आज इस लेख में हम आपको इस परीक्षा कैलेंडर से चोरी सभी जानकारी या बिस्तर में बताने वाले हैं।

SSC Exam Calendar 2024 मे किस परीक्षाएं की तिथियां दी हुई है

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर 2024 मैं उन सभी परीक्षाओं की तिथियां दर्ज की गई है, जो एससी के द्वारा आयोजित कराई जाती है। जैसे की SSC JE, SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC Delhi Police CAPF SI जैसी और भी कई अन्य परीक्षाएं इसके अंतर्गत आयोजित होती है इन सभी परीक्षाओं की तिथि पूर्ण तरीके से मेंशन की गई है।

NTA JEE Mains 2024 Syllabus: होंगे बड़े बदलाव?

SSC GD Constable Exam 2024 कब होगी

जितने भी छात्र एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी छात्रों को बता देना चाहते हैं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन 27 अगस्त को जारी कर दी गई थी। जिसमें आयोग द्वारा इस परीक्षा की तिथि दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 के बीच रखी गई है। हालांकि इस परीक्षा की तिथि अभी तक अधिकारी के रूप से सामने नहीं आया है। “SSC Exam Calendar 2024”

SSC की कब कौन सी परीक्षा होगी

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया एक सूचीका तैयार किया है। जिसमें आप बड़े ही आसानी से किसी भी परीक्षा की तिथि व उनके नोटिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां पा सकते हैं। साथ ही यह भी बता दे कि इस लेख के अंत में हम आपको एक डायरेक्ट लिंक देंगे। इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप इस सूची का पीडीऍफ़ व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया “SSC Exam Calendar” का पीडीएफ बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम विज्ञापन की तिथि पंजीकरण की अंतिम तिथिपरीक्षा का महीना 
ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-20245 जनवरी 202424 जनवरी 2024अप्रैल-मई 2024
जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी
परीक्षा, 2023-2024
12 जनवरी 20241 फ़रवरी 2024अप्रैल-मई 2024
एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी
परीक्षा, 2023-2024
19 जनवरी 20248 फ़रवरी 2024अप्रैल-मई 2024
चयन पद परीक्षा, चरण-बारहवीं, 20241 फ़रवरी 202428 फ़रवरी 2024अप्रैल-मई 2024
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2024 में उप-निरीक्षक15 फ़रवरी 202414 मार्च 2024मई-जून 2024
जूनियर इंजीनियर परीक्षा 202429 फरवरी 202429 मार्च 2024मई-जून 2024
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय
परीक्षा, 2024
2 अप्रैल 20241 मई 2024जून-जुलाई 2024
मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार
परीक्षा 2024
7 मई 20246 जून 2024जुलाई-अगस्त 2024
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 202411 जून 202410 जुलाई 2024सितंबर-अक्टूबर 2024
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, 202416 जुलाई 202414 अगस्त 2024अक्टूबर-नवंबर 2024
जूनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा, 202423 जुलाई 202421 अगस्त 2024अक्टूबर-नवंबर 2024
सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में जीडी कांस्टेबल27 अगस्त 202427 सितंबर 2024दिसंबर 2024-जनवरी 2025

SSC Exam Calendar 2024 कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी एसएससी के परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी को यह एसएससी का एग्जाम कैलेंडर जरूर से जरूर डाउनलोड करना चाहिए। ताकि आप इस परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी को कायम रख सके, तो आईए जानते हैं क्या है इस परीक्षा तिथि को डाउनलोड करने की प्रक्रिया।

  • छात्रों को सबसे पहले एसएससी के अधिकारी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
SSC Exam Calendar 2024
  • होम पेज पर छात्र “SSC Exam Calendar 2024” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही छात्र के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
  • इस पीडीएफ के नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर छात्र इस पीडीएफ को सेव कर ले।
SSC Exam Calendar 2024-25 डाउनलोड करने के लिएयहाँ क्लिक करे
होम-पेज Sparkxblogs.com

Leave a Comment

Discover more from akdroid

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading