Starlink Gen 3 Router जो लायेगा इन्टरनेट कनेक्टिविटी में क्रन्तिकारी बदलाव

Starlink Gen 3 Router– यह राऊटर Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी के साथ आता है, यह अपने नए राऊटर स्टारलिंक जनरेशन 3 का परिक्षण करने के लिए कुछ चुनिन्दा शहरो में कुछ विशेषज्ञों को देने का निर्णय किया है, यह राऊटर उन विशेषज्ञों को $200 USD डॉलर का भुगतान करने के बाद इस राऊटर का परिक्षण करने की अनुमति दि, जो की इस स्टारलिंक जनरेशन 3 राऊटर की कीमत को साफ़ दर्शाता है, यह राऊटर नयी स्टारलिंक V2 जनरेशन के साथ काम करने के हिसाब से डिजाईन की गयी है, इस राऊटर में पीछे की तरफ दो या दो से ज्यादा एथेर्नल पोर्ट्स दिए हुए है, जिससे यह कई डिवाइसो के साथ काम करने में सक्षम होगा.

इस राऊटर की सबसे ख़ास बात यह है, जो इसको सबसे अलग बनता है, वह है इसका लुक और डिजाईन यह राउंड शेप का छोटा सा राऊटर है, एक तरह से इसे पॉकेट राऊटर भी कह सकते है, स्टारलिंक जनरेशन 3 के राऊटर कुछ चुनिन्दा घरो में ही घूम रहे है, बताया जा रहा है, इस राऊटर का परिक्षण करते समय विशेषज्ञ इससे काफी प्रभावित हुए है, जिसके बारे में स्पेसएक्स ने अपने एक रिपोर्ट में इस बात को साझा करते हुए बताया है, इस राऊटर का परिक्षण करने के लिए विशेषज्ञों ने स्टारलिंक से काफी गुहार लगायी, यह बात उस रिपोर्ट के जरिये साफ़ किया गया है, विशेषज्ञों ने यह साफ़ कर दिया की यह राऊटर भविष्य में एक सफल सॅटॅलाइट राऊटर में रूप ग्लोबल मार्किट में लांच किया जाना चाहिए, हालही में ऍफ़सीसी ने स्टारलिंक जनरेशन 3 को वाई फाई 6 के रूप के उपयोग करने के लिए मंजूरी दे दि है.

Starlink Gen 3 Router Full Detail

Starlink Gen 3 Router Full Detail– इस नए राऊटर को स्टारलिंक V2 जैसे उपकरणों से कोन्न्क्ट करने का दिशा निर्देश देते हुए डिजाईन किया गया है, ऍफ़सीसी से उपयोग की मंजूरी पाते ही स्पेसएक्स ने इसके 22 और नए यूनिट लांच कर दिया, जिससे इसे कुछ और नए शहरो के कुछ विशेषज्ञों के पास भेज कर इसका परिक्षण किया जाएगा, ये इतने सारे परिक्षण इस लिए किये जा रहे है, क्युकी कोई भी राऊटर हर जगह से सॅटॅलाइट से कनेक्ट नहीं हो पता, लेकिन इस स्टारलिंक जनरेशन 3 राऊटर को इसी लिए बनाया गया है, की यह हर जगह से कनेक्ट हो सके, यही कारण है की इसे अब तक कई देशो में परिक्षण के लिए भेजा जा चूका है, शुरुवाती यूनिट्स के परिक्षण के बाद यह तो साफ़ हो गया है, की यह राऊटर यूरोप के सभी देशो में ऑपरेट करने में सक्षम है.

कम्पनी ने एक काफी आश्चर्यजनक बात कही की जो भी विशेषज्ञ इस राऊटर का परिक्षण करना चाहता है, उसे स्पेसएक्स की आमंत्रण की जरुरत नहीं बल्कि वह इस स्टारलिंक जनरेशन 3 राऊटर को 200 अमेरिकी डॉलर में खरीदकर इसपर परिक्षण कर सकते है, परिक्षण करने के बाद वे जो भी रिव्यु देंगे उसपर स्पेसएक्स द्वारा ध्यान दिया जायेगा, स्पेसएक्स का कहना है की इस स्टारलिंक जनरेशन 3 राऊटर का परिक्षण करने के लिए सभी देशो से ज्यादा से ज्यादा विशेषज्ञ भाग लें, जिससे की इसका एक प्रकार से हर देशो में ट्रायल भी हो जायेगा, और कुछ कमिया भी सामने आ जाएँगी, जिसे स्पेसएक्स ठीक करके इस राऊटर को ग्लोबली लांच कर सकता है.

Starlink Gen 3 Router Price & Launch Date

Starlink Gen 3 Router Price & Launch Date-इस राऊटर का पहले सभी देशो में सफल परिक्षण के बाद इसे ग्लोबली लांच किया जायेगा, अभी तो इसका हम कोई कन्फर्म टाइम तो नहीं बता सकते, की यह कब तक लांच हो सकता है, जब इस राऊटर का सभी देशो में परिक्षण ख़तम हुआ उसके कुछ ही दिनों के अंतराल में इसे लांच कर दिया जायेगा, यह लगभग 250 से 300 अमेरिकी डॉलर में मिलेगा.

Leave a Comment

Discover more from akdroid

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading